‘भारती में वालमार्ट का निवेश कानून के मुताबिक’

‘भारती में वालमार्ट का निवेश कानून के मुताबिक’

नई दिल्ली : भारती एंटरप्राइजेज ने उन आरोपों का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि वालमार्ट स्टोर्स द्वारा नियमों का उल्लंघन कर भारती की अनुषंगी में निवेश किया गया है। भारती एंटरप्राइजेज के वाइस चेयरमैन व प्रबंध निदेशक राजन भारती मित्तल ने बताया कि इसमें कोई उल्लंघन नहीं किया गया है। यह कानून के मुताबिक किया गया है।

उल्लेखनीय है कि वालमार्ट द्वारा भारती वेंचर्स की अनुषंगी सेडर सपोर्ट सर्विसेज में किए गए 455.8 करोड़ रुपये के निवेश पर भाकपा से राज्यसभा सदस्य एम.पी. अच्युतन ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पिछले महीने पत्र लिखकर इसे ‘अवैध’ और एफडीआई नियमों का उल्लंघन करने वाला बताया था।

मित्तल ने कहा कि सरकार ने इसके बारे में पूछा था और कंपनी ने ब्यौरा उपलब्ध कराया है। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा मामले को रिजर्व बैंक के सुपुर्द किए जाने के संबंध में पूछे जाने पर मित्तल ने कहा कि हमने उन्हें जवाब दे दिया है. हमने सरकार को ब्यौरा उपलब्ध करा दिया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 30, 2012, 13:27

comments powered by Disqus