Last Updated: Thursday, September 27, 2012, 00:33

हैदराबाद : भारती वालमार्ट बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिये सभी राज्यों की रजामंदी का इंतजार नहीं करेगी और कंपनी महाराष्ट्र तथा आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से अपनी दुकानें खोलनी शुरू करेगी।
भारती वालमार्ट के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी राज जैन ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि कंपनी 45 दिनों के बाद ही खुदरा कारोबार के संदर्भ में विशिष्ट योजना लाने में सक्षम होगी क्योंकि फिलहाल वह सरकार की अधिसूचना का अध्ययन कर रही है।
थोक में सामान बेचने वाली कंपनी भारती समूह तथा अमेरिका स्थित वालमार्ट की संयुक्त उद्यम है। जैन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, मुझे लगता है कि ऐसे राज्यों की संख्या पर्याप्त है जिन्होंने बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति दी है। महाराष्ट्र तथा आंध्र प्रदेश जैसे बड़े राज्यों ने इस क्षेत्र में एफडीआई की इच्छा जतायी है। उन्होंने कहा कि ये राज्य काफी बड़े हैं जहां से हम खुदरा क्षेत्र में अपनी योजना को अमली जामा पहनाना शुरू कर सकते हैं।
हाल ही में सरकार ने बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में 51 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति दी है। हालांकि यह राज्यों पर छोड़ दिया है कि वे अपने प्रदेश में विदेशी दुकान खोलने की अनुमति देना चाहते हैं या नहीं। ऐसी दुकानें केवल उन्हीं शहरों में खोली जा सकेंगी जहां की आबादी 10 लाख से अधिक है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 27, 2012, 00:33