भारती वॉलमार्ट ने अफसरों को किया निलंबित

भारती वॉलमार्ट ने अफसरों को किया निलंबित

भारती वॉलमार्ट ने अफसरों को किया निलंबितनई दिल्ली : भारती वॉलमार्ट ने मुख्य वित्त अधिकारी पंकज मदान समेत अपने पांच अधिकारियों को निलंबित किया है। खुदरा दुकानदारी करने वाली दिग्गज अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट कुछ देशों के अपने प्रतिष्ठानों के अधिकारियों पर कारोबार के लिए भ्रष्ट तरीके अपनाने के आरोपों की आंतरिक स्तर पर जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार निलंबन की यह कार्रवाई उसी जांच के सिलसिले में की गई है। उसका यह थोक कारोबार करने वाला उपक्रम स्थानीय भारतीय समूह के साथ 50:50 की हिस्सेदारी में है।

जांच आगे बढ़ने के साथ कंपनी के कुछ और अधिकारी इसकी चपेट में आ सकते हैं। निलंबन की पुष्टि करते हुए भारती वॉलमार्ट के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम पूरी जांच करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जांच पूरी होने से पहले इस पर कोई टिप्पणी करना हमारे लिए अनुचित है।’ सूत्रों ने बताया कि भारत और कुछ अन्य देशों में वॉलमार्ट पर रिश्वत देने के आरोपों की जांच के मद्देनजर मंगलवार को भारती वॉलमार्ट के मुख्य वित्त अधिकारी मदान और कंपनी के कानून विभाग के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। इन पर क्या आरोप हैं, इसका अभी पता नहीं चल सका है।

यह पूछने पर कि क्या कंपनी ने जांच पूरी होने तक और स्टोर खोलने की योजना पर रोक लगाने का फैसला किया है, प्रवक्ता ने कहा, ‘हम भारतीय बाजार के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम विश्व से सबसे गतिशील बाजारो में से एक भारत में अपने कारोबार के विस्तार, किसानों के लिए अवसर बढ़ाने और भारत में लोगों के जीवन निर्वाह के खर्चों में कमी लाने में मदद करने के मौके निकालने के प्रति उत्साहित हैं।’ भारती वॉलमार्ट बेस्ट प्राइस माडर्न होलसेल ब्रांड थोक दुकानें चलाता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 23, 2012, 13:38

comments powered by Disqus