भारती सॉफ्टगेम्स मोबाइल गेमिंग बाजार में उतरी

भारती सॉफ्टगेम्स मोबाइल गेमिंग बाजार में उतरी

नई दिल्ली : भारती इंटरप्राइजेज और जापान के सॉफ्टबैंक के संयुक्त उद्यम भारी सॉफ्टबैंक मोबाइल (बीएसबी) गेमिंग बाजार में उतर गई है। कंपनी ने टाइनी मुगल गेम्स पेश किया है और इस साल के अंत तक उसका अपने यूजर्स का आधार 10 लाख से अधिक पर पहुंचाने का है।

बीएसबी के उत्पाद एवं रणनीति प्रमुख कविन भारती मित्तल ने कहा, हमने पहली दो गेम्स सांगक्वेस्ट और शिवा पेश की हैं। अगले साल मार्च तक हमारे पास पांच गेम्स का पोर्टफोलियो होगा। भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल के पुत्र कविन ने कहा कि कंपनी युवाओं को लक्ष्य कर चल रही है और उसका इरादा साल के अंत तक 1.2 करोड़ युवाओं में से 10 प्रतिशत तक पहुंचने का है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 1, 2013, 17:42

comments powered by Disqus