भारतीय-अमेरिकी को प्रतिष्ठित बिजनेस अवॉर्ड

भारतीय-अमेरिकी को प्रतिष्ठित बिजनेस अवॉर्ड

भारतीय-अमेरिकी को प्रतिष्ठित बिजनेस अवॉर्डवाशिंगटन : भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक को एक प्रतिष्ठित अमेरिकी जर्नल द्वारा कॉरपोरेट अवॉर्ड प्रदान किया गया है। कारोबार के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने के लिए टेक्सास के डलास स्थित अशोक मागो को डलास बिजनेस जर्नल द्वारा ‘माइनॉरिटी बिजनेस लीडर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। मागो यूएसइंडिया फोरम के चेयरमैन हैं।

वर्ष 2010 का प्रवासी भारतीय सम्मान प्राप्त करने वाले मागो ने यहां आयोजित एक समारोह में सम्मानित किए जाने पर कहा, ‘आप समझ सकते हैं कि अगर मैं यहां 38 साल से अधिक समय से रह रहा हूं तो मैं इस शहर को कितना प्यार करता हूं।’ इससे पहले भारतीय मूल के अन्य अमेरिकियों को भी यह अवॉर्ड दिया जा चुका है जिनमें पेटे के. पटेल, शाजी के. डैनियल, कृष्णकांत दवे शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 8, 2013, 09:56

comments powered by Disqus