‘भारतीय उपभोक्ता सबसे अधिक आशावादी’

‘भारतीय उपभोक्ता सबसे अधिक आशावादी’


नई दिल्ली : भारतीय उपभोक्ता एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपनी आय और अर्थव्यवस्था के संबंध में ज्यादा आशावादी हैं और यह आशावाद गहरा है साथ ही सर्वव्यापक है। मास्टरकार्ड के वैश्विक सूचकांक के मुताबिक भारत बेहद आशवादी है उसे इस सूचकांक में 82.1 अंक प्राप्त हुए जो 2012 की पहली छमाही का उच्चतम स्तर है। मास्टर कार्ड ने एशिया प्रशांत क्षेत्र के 14 बाजारों का सर्वेक्षण किया गया।

मास्टरकार्ड वर्ल्डवाईड डिविजन के अध्यक्ष (दक्षिण एशिया) टीवी शेषाद्रि ने कहा कि अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव के बावजूद हर लिहाज से भारतीय अधिक आशावादी लगते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 2, 2012, 17:56

comments powered by Disqus