Last Updated: Tuesday, August 13, 2013, 12:45

नई दिल्ली : भारती एयरटेल ने अपने चेयरमैन सुनील मित्तल का सकल पारिश्रमिक 2012-13 में लगभग 10 प्रतिशत घटाकर 22.55 करोड़ रुपये कर दिया जो कि पूर्व वित्त वर्ष में 25 करोड़ रुपए था।
कंपनी की शुद्ध आय में पिछली लगातार 14 तिमाहियों से गिरावट आ रही है। हालांकि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी अपनी शुद्ध आय में तेजी से गिरावट को कुछ हद तक थामने में सफल रही। कंपनी का शुद्ध लाभ 30 जून 2013 को समाप्त तिमाही में 9.6 प्रतिशत घटकर 688.9 करोड़ रुपए रह गया।
कंपनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार गोपाल विट्टल को नया कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया था जिनका सकल पारिश्रमिक वित्त वर्ष 2013 के आखिर में 2.7 करोड़ रुपए रहा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 13, 2013, 12:45