भारतीय को अमेरिकी वीजा में कमी - Zee News हिंदी

भारतीय को अमेरिकी वीजा में कमी

 

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बुधवार कहा कि 2011 के दौरान भारतीयों को अमेरिका द्वारा जारी किए गए एल-1 वीजा में 28 प्रतिशत तक की कमी आई है। विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर ने लोकसभा में बदरूद्दीन अजमल के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि सरकार को अमेरिकी वीजा प्राप्त करने में भारतीय व्यावसायियों के समक्ष आ रही परेशानियों साथ साथ वीजा नहीं देने, वीजा शुल्क में वृद्धि तथा अन्य कठिनाइयों के बारे में जानकारी है।

 

उन्होंने बताया कि नवंबर 2011 में नेशनल फाउंडेशन फार अमेरिकन पालिसी द्वारा संकलित एक रिपोर्ट बताती है कि भारतीयों को अमेरिका द्वारा जारी किए गए एल। वीजा में अमेरिका के वित्तीय वर्ष 2011 के दौरान 28 फीसदी तक की कमी आई है। कौर ने बताया कि इसके विपरीत (भारत को छोड़कर) विश्‍व भर में जारी किए गए एल-1 वीजा में 15 फीसदी की वृद्धि हुई है। अमेरिका ने वर्ष 2011 में भारतीयों को 25898 वीजा जारी किए गए जबकि वर्ष 2010 में 35896 वीजा जारी किए गए थे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार अमेरिकी पक्ष के साथ समय समय पर यह मुद्दा उठाती रहती है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 21:54

comments powered by Disqus