भारतीय फर्म की चीनी कंपनी में हिस्सेदारी - Zee News हिंदी

भारतीय फर्म की चीनी कंपनी में हिस्सेदारी




बीजिंग : भारतीय कंपनी आईटीएनएल द्वारा आज चीन की सरकारी कंपनी में उल्लेखनीय हिस्सेदारी लेने के साथ ही भारत-चीन द्विपक्षीय कारोबार में एक नया अध्याय शुरू हुआ।

 

आईएलएंडएफएस की सहयोगी कंपनी आईटीएनएल इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड (आईआईटीएल) ने चोकिंग एक्सप्रेस ग्रुप कंपनी लिमिटेड (सीईजी) और सैसेक-चोंकिंग के साथ चोंकिंग यूही एक्प्रेसवे कंपनी लिमिटेड की 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के समझौते पर हस्ताक्षर किया।

 

चोंकिंग शहर में आयोजित एक समारोह में भारत उप राजदूत राहुल छाबड़ा ने कहा कि इस समझौते से कंपनियों की परस्पर पूरक होने की क्षमता जाहिर होती है।

 

उन्होंने कहा कि इससे भारत और चीन के बीच बढ़ता आर्थिक संबंध भी जाहिर होता है और आनेवाले समय में इसका दोनों देशों के बीच निवेश सहयोग पर असर पड़ेगा।

(एजेंसी)

First Published: Friday, December 9, 2011, 19:21

comments powered by Disqus