Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 23:39

नई दिल्ली: ग्लोबल रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने भारतीय बैंकों को उनकी गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) को लेकर एक बार फिर से चेतावनी जारी की है। एसएंडपी ने जारी रिपोर्ट में कहा है कि अगले 2 साल तक भारतीय बैंकों के एनपीए बढ़ते रहेंगे। एसएंडपी ने इसके लिए आर्थिक सुस्ती और विकास दर में कमी को जिम्मेदार बताया है।
एसएंडपी के मुताबिक घटती विकास दर के साथ छोटी और मझोली कंपनियों (एसएमई) की हालत भी बिगड़ रही है। ऐसे में एनपीए का खतरा बढ़ता जा रहा है। हालांकि रेटिंग एजेंसी ने यह भी कहा है कि सरकार की ओर से जारी कैपिटलाइजेशन के चलते बैंकों का बोझ कम होगा। इससे पहले एसएंडपी कई बड़े सरकारी और निजी बैंकों की रेटिंग घटा चुका है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 23:39