Last Updated: Thursday, August 22, 2013, 15:42
कोलकाता : भारतीय मोबाइल हैंडसेट बाजार 2012-13 में 14.17 प्रतिशत बढ़कर 35,946 करोड़ रुपये का हो गया जो पिछले वित्त वर्ष 2011-12 में 31,330 करोड़ रुपये का रहा था।
वीएंडटी 100 के 18वें सालाना सर्वेक्षण में कहा गया कि भारतीय मोबाइल हैंडसेट बाजार ने 2012-13 में 35,946 करोड़ रुपए का कारोबार किया जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 31,330 करोड़ रुपए था। सर्वेक्षण में कहा गया कि इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र की प्रमुख कोरियाई कंपनी सैमसंग ने नोकिया को पछाड़ दिया।
फिनलैंड की हैंडसेट बनाने वाली कंपनी नोकिया पिछले दशक भर से भारतीय बाजार पर हावी थी। भारत में सैमसंग के हैंडसेट की बिक्री बढ़ने का श्रेय सभी तरह के उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों की विविधता को जाता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 22, 2013, 15:42