Last Updated: Tuesday, August 6, 2013, 14:20

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार सभी सूचीबद्ध कंपनियों के कुल मूल्यांकन के लिहाज से आज सुबह 1,000 अरब डॉलर के स्तर से नीचे आ गया। रुपये व शेयर की कीमतों पर लगातार दबाव बने रहने की वजह से ऐसा हुआ।
शुरुआती कारोबार में डॉलर की तुलना में रुपया सर्वकालिक निचले स्तर 61.51 प्रति डॉलर पर आने और शेयर बाजार में भी गिरावट के रख से सेंसेक्स में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
इसके परिणाम स्वरूप देश में सभी सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण घटकर 992 अरब डॉलर (करीब 60.9 लाख करोड़ रुपये) पर आ गया जिससे भारत 1,000 अरब डॉलर के क्लब से बाहर हो गया।
शेयर बाजार में लगातार नरमी और रुपये में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से मामूली अंतर से 1,000 अरब डॉलर के क्लब में बना हुआ था। कल के कारोबार के अंत में सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,011 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले सप्ताह यह 1,004 अरब डॉलर के निचले स्तर को छू गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 6, 2013, 14:20