भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्‍स गिरकर बंद - Zee News हिंदी

भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्‍स गिरकर बंद

मुंबई : कारोबार के आखिरी आधे घंटे में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स 107 अंक गिरकर 16776 और निफ्टी 38 अंक गिरकर 5030 पर बंद हुए।

 

बुधवार को बाजार की दिशा अंतर्राष्ट्रीय संकेतों से ही तय हुई। एशियाई बाजारों में गिरावट की वजह से शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में कमजोरी रही। निफ्टी ने कई बार 5000 के स्तर के नीचे गोता लगाया। वहीं, यूरोपीय बाजारों के लाल निशान पर खुलने पर सेंसेक्स-निफ्टी में 1.5 फीसदी की गिरावट आई। लेकिन, यूरोपीय बाजार संभलते ही घरेलू बाजारों में कमजोरी कम हुई।

 

आज के कारोबार में सबसे ज्यादा रिकवरी मेटल शेयरों ने दिखाई है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी शेयर तेजी पर बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 16, 2011, 17:20

comments powered by Disqus