भारी डॉलर मांग से रुपए में 29 पैसे की गिरावट

भारी डॉलर मांग से रुपए में 29 पैसे की गिरावट

मुंबई : अमेरिकी आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज वापस लिए जाने को लेकर बढी चिंताओं के बीच आयातकों की भारी डॉलर मांग से रुपया आज 29 पैसे की भारी गिरावट के साथ 56.73 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सप्ताह में यह एक दिन में आई बड़ी गिरावट है। बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि, विदेशी पूंजी प्रवाह होने और स्थानीय शेयर बाजार में सुधार ने कुछ हद तक रुपए की गिरावट पर अंकुश लगा दिया।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 56.43 रुपए प्रति डॉलर पर उंचा खुला जो कल 56.44 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। निर्यातकों की आरंभिक डॉलर बिकवाली से कारोबार के दौरान यह तत्काल 56.31 रुपए प्रति डॉलर की उंचाई को छू गया।

कारोबार के अंतिम दौर में डालर मांग जोर पकड़ने से रुख नकारात्मक हो गया और रुपया 56.70 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़कने के बाद अंत में 29 पैसे अथवा 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56.73 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 28 मई के बाद रुपए में यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। 28 मई को रुपया 39 पैसे घटा था।

कल के कारोबार में रुपया पांच दिन की गिरावट झेलने के बाद 32 पैसे अथवा 0.56 प्रतिशत की तेजी दर्शाता बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले लगातार पांच दिन लुढ़कने से रुपए में 119 पैसे की गिरावट आई थी। अमेरिका में आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज तय समय से पहले वापस लिये जाने से भारत जैसे उभरते बाजार में डॉलर का अंत:प्रवाह प्रभावित होगा।

बंबई शेयर बाजार के प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने स्थानीय शेयर बाजार में आज 88.49 करोड़ रुपये का निवेश किया। इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 22 अंकों की तेजी दर्शाता 19,568.22 अंक पर बंद हुआ। चार सत्रों में पहली बार सूचकांक में तेजी आई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के लिए संदर्भ दर 56.4238 रुपए प्रति डॉलर और 73.8590 रुपए प्रति यूरो निर्धारित किया है। पौंड, डॉलर और जापानी येन के मुकाबले रुपए में गिरावट आई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 5, 2013, 20:41

comments powered by Disqus