Last Updated: Saturday, June 30, 2012, 23:26
नई दिल्ली : एयर इंडिया के भूख हड़ताल पर बैठे तीन और पायलटों को आज हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उधर करीब पिछले दो माह से चली आ रही हड़ताल के समाधान के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं ।
54 दिनों से बने गतिरोध की समाप्ति के लिए प्रबंधन पर कोई पहल नहीं करने का आरोप लगाने वाले पायलटों ने एयर इंडिया के शीर्ष अधिकारियों पर मुद्दे के समाधान के लिए मुख्य श्रम आयुक्त के प्रयासों को विफल करने का आरोप लगाया है । इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) के नेताओं ने आज यहां यह जानकारी दी।
आईपीजी के तीन वरिष्ठ पायलटों को पुलिस यहां भूख हड़ताल स्थल जंतर मंतर से उठाकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गयी। डाक्टरों ने इन तीनों को ब्लड प्रेशर और मधुमेह की समस्या से पीड़ित बताया था। इन तीनों में कैप्टन आदित्य सिंह ढिल्लों , कैप्टन मनीष चौधरी तथा कैप्टन विकास त्रिपाठी शामिल हैं । (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 30, 2012, 23:26