Last Updated: Friday, August 30, 2013, 09:12
नई दिल्ली : सरकार ने कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक से देश में भूमि के आर्थिक उपयोग में मदद मिलेगी जो देश में एक दुर्लभ वस्तु है। वित्तीय बाजारों पर भूमि विधेयक और खाद्य विधेयक के प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को खारिज करते हुए सरकार ने कहा कि इन दोनों कानूनों पर महीनों से बहस जारी थी और इसका बाजारों पर सकारात्मक असर था।
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कैबिनेट की बैठक के बाद कहा कि लोग अब यह महसूस करने लगे हैं कि भूमि एक दुर्लभ वस्तु है और इसका आर्थिक रूप से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 30, 2013, 09:12