Last Updated: Wednesday, May 23, 2012, 20:48
मुंबई : भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) का 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ 21 फीसदी की वृद्धि के साथ 3379.80 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 2798 करोड़ रुपये था। कंपनी ने नियमित सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कुल आय 7.5 फीसदी की वृद्धि के साथ 19987.80 करोड़ रुपये थी, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 18589 करोड़ रुपये रही।
31 मार्च को खत्म हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 17 फीसदी की वृद्धि के साथ 7039.96 करोड़ रुपये था, जबकि 2010-11 के दौरान यह 6011 करोड़ रुपये था। वित्तीय वर्ष 2011-12 के दौरान कम्पनी की कुल आय 14 फीसदी की वृद्धि के साथ 49244 करोड़ रुपये थी, जबकि 2010-11 में यह 43267 करोड़ रुपये था। कारोबार खत्म होने तक बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में कम्पनी के शेयर 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 208.80 रुपये पर थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 23, 2012, 20:48