भेल को 921 करोड़ रुपये का मुनाफा

भेल को 921 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण कंपनी भेल ने 30 जून, 2012 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 921 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 13 फीसद का इजाफा हुआ है।
भेल के बयान के अनुसार, इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसने 815.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 8,326 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,132 करोड़ रुपये रही थी।

पहली तिमाही के अंत तक कंपनी की आर्डर बुक 1,33,000 करोड़ रुपये थी। इनमें भूटान को 1,020 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना के लिए उपकरण आपूर्ति का 950 करोड़ रुपये का आर्डर भी शामिल है, जो उसे पिछले महीने हासिल हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 27, 2012, 00:22

comments powered by Disqus