भेल को भूटान से मिला 950 करोड़ का ठेका

भेल को भूटान से मिला 950 करोड़ का ठेका

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल को भूटान से 1,020 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना के लिए उपकरणों की आपूर्ति का 950 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

भेल ने एक बयान में कहा, उसे पुनातसांगचू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट अथारिटी (पीएचपीए) भूटान से 1,020 मेगावाट की परियोजना के लिए उपकरणों की आपूर्ति का आर्डर मिला है।

कंपनी ने कहा है कि इस आर्डर का मूल्य 950 करोड़ रुपये है। इसके तहत 1,020 मेगावाट की इस परियोजना के लिए उसे विनिर्माण, आपूर्ति, लगाने तथा चालू करने का काम करना होगा।

भेल भूटान में पुनातसांगचू-एक परियोजना का काम भी कर रही है। यह परियोजना भारत और भूटान के बीच द्विपक्षीय व्यवस्था के तहत लगाई जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 26, 2012, 14:06

comments powered by Disqus