भेल, गेल को शीघ्र मिलेगा महारत्न का दर्जा

भेल, गेल को शीघ्र मिलेगा महारत्न का दर्जा

भेल, गेल को शीघ्र मिलेगा महारत्न का दर्जा नई दिल्ली : बिजली संयंत्रों के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी भेल और गैस कंपनी गेल को जल्द ही महारत्न का दर्जा मिलने की संभावना है। एक अधिकारी ने बताया कि इन कंपनियों को महारत्न का दर्जा देने के प्रस्ताव को उच्च स्तरीय सचिवों की समिति ने मंजूर कर लिया है।

इस समय, भेल और गेल नवरत्न दर्जा प्राप्त सार्वजनिक कंपनियां हैं। अधिकारी ने बताया, ‘भेल और गेल महारत्न के दर्जे की पात्रता पूरी करती हैं।’

उन्होंने बताया कि कैबिनेट सचिव अजित कुमार सेठ की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति ने इन दोनों ही कंपनियों को महारत्न का दर्जा देने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। इन कंपनियों को जल्द ही यह दर्जा दिए जाने की संभावना है।’
इस समिति में कैबिनेट सचिव के अलावा सार्वजनिक उपक्रम विभाग, व्यय विभाग के सचिव और योजना आयोग के सचिव सदस्य हैं।

महारत्न दर्जा प्राप्त कंपनी बिना सरकार की मंजूरी के 5,000 करोड़ रुपये तक के निवेश के निर्णय कर सकती है। नवरत्न कंपनियों के लिए यह सीमा 1,000 करोड़ रुपये है।

इस समय पांच कंपनियों. ओएनजीसी, इंडियन आयल, सेल, एनटीपीसी और सीआईएल को महारत्न का दर्जा हासिल है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 23:33

comments powered by Disqus