Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 09:09

नई दिल्ली : भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) द्वारा 184 प्रतिशत अंतिम लाभांश भुगतान करने के साथ भेल ने वित्तवर्ष 2011-12 के लिए 320 प्रतिशत इक्विटी लाभांश अदा किया।
पिछले वर्ष इसने 311.5 प्रतिशत इक्विटी लाभांश अदा किया था। किसी कंपनी द्वारा 1567 करोड़ रुपए राशि के भुगतान का यह लाभांश न केवल प्रतिशतता में बल्कि मूल्य रूप में भी आज तक का सर्वाधिक लाभांश है। वर्ष 2012 के लिए 67.72 प्रतिशत इक्विटी पर अंतिम लाभांश के रूप में 609.98 करोड़ रुपए का चेक भेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बीपी राव ने मंगलवार को केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री प्रफुल्ल पटेल को भेंट किया।
वित्त वर्ष 2012 में भेल ने पिछले वर्ष अर्जित विकास गति को बनाए रखा और 20 प्रतिशत वृद्धि के साथ आज तक का सर्वाधिक 49,510 करोड़ का व्यापार अर्जित किया। कर के बाद लाभ (पीएटी) की 7,040 करोड़ रुपये की राशि में इसने 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाई है। इससे भेल `महारत्न` दर्जे का हकदार हो गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 09:09