मंत्रालय-आरबीआई शीघ्र करेंगे उपायों की घोषणा : प्रणब

मंत्रालय-आरबीआई करेंगे उपायों की घोषणा : प्रणब

नई दिल्ली : वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द बाजार की स्थिति में सुधार के लिए कुछ उपायों की घोषणा करेंगे।

निवेशक सरकार की ओर से रुपये में गिरावट पर अंकुश तथा बाजार की स्थिति में सुधार के लिए कुछ कदमों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मुखर्जी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि अधिसूचनाएं जल्द जारी होंगी। मेरी इस बारे में सुबह ही आर्थिक मामलों के सचिव आर. गोपालन से बात हुई है। वह इस बारे में सर्कुलर जारी करेंगे। रिजर्व बैंक भी सर्कुलर जारी करेगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी इस मसले पर पिछले सप्ताह रिजर्व बैंक के गर्वनर डी. सुब्बाराव से भी बातचीत हुई थी।
डॉलर की तुलना में रुपये में गिरावट चिंता की वजह बनी हुई है।

उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जल्द ही रुपये की ‘ताकत’ बढ़ाने के लिए कुछ कदम उठाएगी। हालांकि आज शुरुआती कारोबार में डॉलर की तुलना में रुपया 71 पैसे के सुधार के साथ 56.44 प्रति डॉलर पर आ गया। बैंकों की डॉलर बिकवाली से रुपये को मजबूती मिली।

सरकार अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के उपायों की घोषणा उस दिन करने जा रही है जब वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत के साख परिदृश्य को स्थिर पर कायम रखा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 25, 2012, 15:24

comments powered by Disqus