Last Updated: Monday, October 22, 2012, 19:24

नई दिल्ली : आकाश के नये संस्करण को केंद्रीय मंत्रियों ने काफी बढिया उपकरण करार दिया है। मंत्रियों से कम कीमत वाले उपकरण पर उनका फीडबैक मांगा गया था। वहीं, श्रम मंत्रालय इसे आईटीआई में भी मुहैया कराए जाने के प्रस्ताव की तैयारी कर रहा है।
आकाश दो टैबलेट का राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी यहां 11 नवंबर को शिक्षा दिवस के मौके पर आधिकारिक लोकार्पण करेंगे। उपकरण को सभी मंत्रियों और प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के पास उनके मत और सुझावों के लिए भेजा गया था।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, ज्यादातर मंत्रियों ने उपकरण को ‘काफी बढिया’ बताया। आकाश दो में एक गेगाहर्त्ज का प्रोसेसर , दो घंटे तक चलने वाली बैट्री और एंड्रायड 4 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा, यह (उपकरण) शिक्षा में छात्रों के लिए आमूलचूल परिवर्तन करने वाला साबित होगा। अधिकारियों ने बताया कि श्रम मंत्रालय ने इसे आईटीआई छात्रों को भी उपलब्ध कराए जाने की सलाह दी है।
हालांकि ज्यादातर मुख्यमंत्रियों की प्रतिक्रिया आनी अभी बाकी है। आकाश के नये संस्करण को आईआईटी मुंबई के सक्रिय सहयोग से तैयार किया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 22, 2012, 19:24