मंत्री समूह की स्पेक्ट्रम मूल्य पर बैठक अगले सप्ताह

मंत्री समूह की स्पेक्ट्रम मूल्य पर बैठक अगले सप्ताह

मंत्री समूह की स्पेक्ट्रम मूल्य पर बैठक अगले सप्ताह  नई दिल्ली : दूरसंचार से संबद्ध मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की बैठक अगले सप्ताह होगी जिसमें स्पेक्ट्रम मूल्य तथा नीलामी से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। सरकार को स्पेक्ट्रम की नीलामी 31 अगस्त से पहले करनी है।

वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अगुवाई वाले अधिकार प्राप्त मंत्री समूह की बैठक कल होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया था। सूत्रों ने कहा कि मुखर्जी इस महत्वपूर्ण मसले पर किसी तरह का निर्णय नहीं देना चाहते हैं, क्योंकि वह राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

फरवरी, 2012 में उच्चतम न्यायालय ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के कार्यकाल में 2जी मोबाइल सेवाओं के लिए दिए गए 122 लाइसेंस रद्द कर दिए थे। उच्चतम न्यायालय ने सरकार को निर्देश दिया है कि वह स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी करे। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 22, 2012, 23:46

comments powered by Disqus