मई में निर्यात घटकर 25.68 अरब डालर

मई में निर्यात घटकर 25.68 अरब डालर

नई दिल्ली: पश्चिमी देशों से मांग में कमी के बीच देश का निर्यात इस साल मई में 4.16 प्रतिशत गिरकर 25.68 अरब डालर रह गया। पिछले साल इसी महीने में यह 26.7 अरब डालर था।

इस गिरावट को घरेलू बाजार में सुस्ती का संकेत माना जाता रहा है। विदेश व्यापार महानिदेशक अनूप पुजारी ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि आलोच्य अवधि के दौरान आयात 7.36 प्रतिशत घटकर 41.9 अरब डालर रह गया। पिछले साल इसी अवधि में यह 45.2 अरब डालर था।

आयात में गिरावट की वजह से मई में व्यापार घाटा कम होकर 16.3 अरब डालर रह गया जो कि पिछले साल इसी अवधि में 18.5 अरब डालर था।

पिछले वित्त वर्ष में 300 अरब डालर के निर्यात लक्ष्य को छूने के बाद देश ने 2012-13 में 360 अरब डालर के निर्यात का लक्ष्य तय किया है। इस साल अप्रैल में 24.4 अरब डालर का निर्यात किया गया था। इस प्रकार से अप्रैल-मई (2012-13) के दौरान कुल 50.13 अरब डालर का निर्यात किया गया है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 50.48 अरब डालर के मुकाबले थोड़ा कम है।

अप्रैल-मई (2012-13) के दौरान कुल 79.8 अरब डालर का आयात किया गया जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 81.87 अरब डालर के मुकाबले 2.42 प्रतिशत कम है। कमजोर वैश्विक आर्थिक स्थिति और यूरो क्षेत्र संकट के मद्देनजर सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने के वास्ते इस महीने की शुरुआत में ब्याज अनुदान को जारी रखने जैसे उपायों की घोषणा की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 14, 2012, 14:35

comments powered by Disqus