मझोली कंपनियों के शेयर ज्यादा गिरे - Zee News हिंदी

मझोली कंपनियों के शेयर ज्यादा गिरे

 

मुंबई : बीएसई स्माल कैप और मिड कैप शेयरों का प्रदर्शन इस साल अभी तक बड़ी कंपनियों की तुलना में खराब रहा है। इस साल स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में जहां 37 फीसद की गिरावट आई है, वहीं वृहद बेंचमार्क सेंसेक्स 21 प्रतिशत गिरा है।

 
शेयरों के 31 दिसंबर, 2010 से 30 नवंबर, 2011 के प्रदर्शन के आधार पर स्माल कैप सूचकांक 36.94 प्रतिशत गिरकर 6,097.26 अंक रह गया है। वहीं मिड कैप सूचकांक 27.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,627.69 अंक पर आ गया है।
इस बीच, बीएसई का सेंसेक्स इस अवधि में 21.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30 नवंबर को 16,123.46 अंक पर आ गया। 31 दिसंबर, 2010 को यह 20,509.09 अंक के उच्च स्तर पर था।

 
विश्लेषकों का कहना है कि मिड कैप और स्माल कैप शेयरों का प्रदर्शन बड़ी कंपनियों की तुलना में उधारी की उंची लागत, मुद्रा में उतार-चढ़ाव और निवेशकों की सीमित भागीदारी की वजह से खराब रहा है। विशेषज्ञों ने कहा कि बाजार में गिरावट के दौरान ये शेयर ज्यादा तेजी से नीचे आते हैं।

 

समीक्षाधीन अवधि में बीएसई का मिड कैप सूचकांक 24 नवंबर को एक साल के निचले स्तर 5,459.92 अंक पर आ गया था। वहीं उसी दिन स्माल कैप भी 52 सप्ताह के निचले स्तर 5,914.55 अंक पर आया था। इसी तरह सेंसेक्स 23 नवंबर को अपने एक साल के निचले स्तर 15,478.69 अंक पर आया था।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 6, 2011, 18:36

comments powered by Disqus