मझोले शहरों में अब शाखा खोल सकेंगे आरआरबी

मझोले शहरों में अब शाखा खोल सकेंगे आरआरबी


मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) को मझोले शहरों (टियर-2) शहरों में उसकी अनुमति के बिना शाखाएं खोलने की मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय बैंक की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि टियर-2 शहरों में बैंकिंग सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को प्रत्येक मामले में रिजर्व बैंक की अनुमति के बिना शाखाएं खोलने की अनुमति दी गई है।

अधिसूचना में कहा गया है कि कुछ शर्तों के साथ आरआरबी दूसरे दर्जे के शहरों (2001) की जनगणना के अनुसार 50,000 से 99,999 की आबादी वाले: शहरांे में शाखाएं खोल सकेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 3, 2012, 09:19

comments powered by Disqus