मदर डेयरी का दूध 3 रुपए प्रति लीटर तक महंगा

मदर डेयरी का दूध 3 रुपए प्रति लीटर तक महंगा

मदर डेयरी का दूध 3 रुपए प्रति लीटर तक महंगानई दिल्ली : मदर डेयरी ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध के दाम में तीन रुपए प्रति लीटर की वृद्धि किए जाने की आज घोषणा की। दूध की नई दरें सोमवार से लागू होंगी।

मदर डेयरी ने बयान में कहा कि फुल क्रीम दूध 3 रुपये प्रति लीटर जबकि टोंड समेत अन्य दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गयी है। इस वृद्धि के बाद एक लीटर फुल क्रीम दूध (पाली पैक) की कीमत अब 42 रुपये होगी। टोंड दूध (पाली पैक) का दाम 32 रुपये, टोकन दूध 30 रुपये लीटर और डबल टोंड 28 रुपये प्रति लीटर होगा।

हालांकि स्कीम्ड दूध के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह पूर्व की तरह 22 रुपये प्रति लीटर मिलता रहेगा। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध की सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ता कंपनी मदर डेयरी क्षेत्र में 30 लाख लीटर प्रतिदिन से अधिक दूध बेचती है।

कंपनी ने कहा, ‘किसानों को मिलने वाले दाम में पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। साथ ही बिजली शुल्क, पेट्रोलियम कीमत तथा अन्य खर्चें बढ़े हैं। इसके कारण दूध के दाम में वृद्धि जरूरी हो गयी थी।’ बयान के अनुसार परिचालन को व्यवहारिक बनाये रखने तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध की बढ़ती मांग पूरा करने के लिये कीमतों में वृद्धि की गयी है।

उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरूआत में अमूल ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी। कंपनी के अनुसार वह उपभोक्ता से लिये गये दाम का 75 से 76 प्रतिशत हिस्सा किसानों को देती है। यह संभवत: समावेशी वृद्धि का बेहतर और प्रभावी तरीका हो सकता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 26, 2013, 22:47

comments powered by Disqus