मनी लॉन्डरिंग मामले में HSBC पर 1.9 अरब डॉलर का जुर्माना-HSBC to pay $1.9 bn to settle money laundering case

मनी लॉन्डरिंग मामले में HSBC पर 1.9 अरब डॉलर का जुर्माना

मनी लॉन्डरिंग मामले में HSBC पर 1.9 अरब डॉलर का जुर्मानावाशिंगटन : अमेरिकी प्रशासन ब्रिटेन के एचएसबीसी बैंक के खिलाफ मनी लांडरिंग के मामले में 1.9 अरब डॉलर का जुर्माना-हर्जाना वसूलने की तैयारी में है।

यह बात स्ट्रीट जर्नल की वेबसाईट पर छपी खबर में कही। खबर में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि न्यूयार्क में किसी बैंक के खिलाफ अदालती मामले के निपटान के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी वसूली होगी। इसकी घोषणा आज किए जाने की संभावना है।

सूत्रों के हवाले से अखबार ने कल कहा कि समझौते में करीब 1.3 अरब डालर की वसूली शामिल है। बैंक को 65 करोड़ डॉलर से अधिक की राशि का भुगतान जुर्माने के तौर पर करना होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 16:41

comments powered by Disqus