Last Updated: Friday, November 2, 2012, 12:44

कोलकाता : भले ही एचबीटी ने पश्चिम बंगाल से बाहर निकलने का निर्णय किया है, पश्चिम बंगाल इससे हतोत्साहित नहीं है और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले सप्ताह उद्योगपतियों से मुलाकात कर उनसे राज्य में निवेश करने का आह्वान करेंगी।
राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया, ‘ पिछले साल की तरह, इस साल भी उद्योग, उद्योग मंडलों, महावाणिज्य दूतों और प्रसिद्ध हस्तियों को 9 नवंबर को होने जा रहे ‘बिजय सम्मेलन’ में हिस्सा लेने का न्यौता दिया गया है।’’ ‘‘ इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से बातचीत करेंगी।’
यह सम्मेलन ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है जब हल्दिया बल्क टर्मिनल ने असुरक्षित कार्य स्थिति का हवाला देते हुए हल्दिया बंदरगाह छोड़ दिया है यह पूछे जाने पर कि क्या इस बैठक का उद्देश्य औद्योगिक मोर्चे पर यह संकेत देना है कि राज्य में सब कुछ ठीकठाक है, चटर्जी ने कहा, ‘एचबीटी का मुद्दा पिछले साल नहीं था। इस तरह का बिजय सम्मेलन पिछले साल भी किया गया था।’ विपक्षी दलों माकपा और कांग्रेस ने कहा है कि हाल के घटनाक्रमों से पश्चिम बंगाल में औद्योगिक वातावरण के बारे में नकारात्मक छवि बनी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 2, 2012, 12:44