Last Updated: Thursday, June 27, 2013, 19:00

हैदराबाद : लग्जरी कारें बनाने वाली जर्मन कंपनी मर्सिडीज बेंज रपये में गिरावट के मद्देनजर कारों के दाम बढ़ाने को बाध्य हो सकती है। मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ एबरहर्ड एच. कर्न ने कहा कि डालर एवं अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में रुपया में तेज गिरावट के चलते कंपनी निकट भविष्य में कारों के दाम बढ़ा सकती है।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपनी मौजूदा विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने पर 250 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 27, 2013, 19:00