Last Updated: Wednesday, January 2, 2013, 19:02
नई दिल्ली : जापान की दोपहिया कंपनी यामाहा ने अपने वियतनामी परिचालन के पूर्व प्रबंध निदेशक मसाकी असानो को इंडिया यामाहा मोटर का उप प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
भारतीय इकाई की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘इंडिया यामाहा मोटर औपचारिक तौर पर मसाकी असानो को कंपनी का उप प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा करती है।’’ असानो इंडिया यामाहा मोटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक हिरोयुकी सुजुकी को रिपोर्ट करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 2, 2013, 19:02