Last Updated: Wednesday, December 14, 2011, 10:40
मुंबई : मुद्रास्फीति उच्च स्तर पर बने रहने, रुपये में गिरावट और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से बाम्बे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 121 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। कल 132 अंक लाभ में रहा सेंसेक्स बुधवार को ऊपर में 16,133.41 अंक और नीचे में 15,855.12 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंतत: 121.37 अंक टूटकर 15,881.14 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 37.35 अंक की गिरावट के साथ 4,763.25 अंक पर बंद हुआ। नवंबर में सकल मुद्रास्फीति थोड़ी घटकर 9.11 प्रतिशत पर आ गई जो इससे पिछले माह 9.73 प्रतिशत पर थी। लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि यह अब भी काफी उंची है जिसे लेकर निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं।
ब्रोकरों ने कहा कि एशियाई बाजारों में नरमी के रुख और यूरोपीय बाजारों के गिरावट के साथ खुलने से भी निवेशकों की धारणा कमजोर हुई। वहीं, डालर के मुकाबले रुपया नए निचले स्तर पर आ गया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के बयान का भी बाजार की धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा। मुखर्जी ने आज कहा कि मंदी से मुकाबला करने के लिए सरकार के पास सीमित विकल्प हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि राजकोषीय एवं मौद्रिक उपायों के बावजूद, दुनियाभर के प्रमुख देश खासकर यूरोप के देश मंदी से अब तक नहीं उबरे हैं। बाजार में बिकवाली दबाव इस कदर रहा कि एफएमसीजी क्षेत्र को छोड़कर सभी क्षेत्र के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 14, 2011, 19:23