Last Updated: Wednesday, September 14, 2011, 08:17
नई दिल्ली: अगस्त में एक बार फिर महंगाई दर ने छलांग लगाई है और यह पिछले महीने के आंकड़े से पार जा पहुंची है. अगस्त में यह दर 10 फीसदी के आसपास जा पहुंची है. इससे साफ जाहिर होता है कि महंगाई से लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. अगस्त में महंगाई दर जुलाई के 9.22 फीसदी की तुलना में 9.78 फीसदी पहुंच गई.
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर पिछले वर्ष की समान अवधि में 8.87 फीसदी थी.
सरकार की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में प्राथमिक वस्तुओं की महंगाई दर 11.30 प्रतिशत से बढकर 12.58 प्रतिशत हो गई. इस दौरान विनिर्माण उत्पादों की महंगाई दर 7.49 प्रतिशत से 7.77 प्रतिशत पहुंच गई.
आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में प्राथमिक वस्तुओं का सूचकांक बढ़कर 12.58 फीसदी जबकि ईंधन और बिजली सूचकांक बढ़कर 12.84 फीसदी हो गया. विनिर्मित वस्तुओं का सूचकांक 7.79 फीसदी जबकि खाद्यान्न सूचकांक 9.62 फीसदी दर्ज किया गया.
First Published: Wednesday, September 14, 2011, 13:47