‘महंगाई दर बनी रहेगी चुनौतीपूर्ण’ - Zee News हिंदी

‘महंगाई दर बनी रहेगी चुनौतीपूर्ण’


मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक विकास दर 7.3 प्रतिशत और महंगाई दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने एक बयान में कहा कि वैश्विक स्थिति में सुधार नजर आ रहा है। घरेलू विकास में भी वर्ष 2011-12 के मुकाबले 2012-13 में सुधार नजर आ रहा है।

 

वाणिज्यिक बैंकों के कार्यकारी प्रमुखों के समक्ष मौजूदा वित्त वर्ष के लिए रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति पेश करते हुए सुब्बाराव ने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर वर्ष 2012-13 में 7.3 प्रतिशत अनुमानित की गई है। उन्होंने कहा कि विकास दर में हालांकि पिछली तीन तिमाही में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन हमारे अनुमान के मुताबिक, वर्ष 2012-13 में इस स्थिति में बदलाव होगा। रिजर्व बैंक ने हालांकि थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर में बहुत गिरावट के अनुमान नहीं जताए, जिसमें मार्च में मामूली गिरावट दर्ज की गई थी। मार्च में महंगाई दर 6.89 प्रतिशत दर्ज की गई, जो फरवरी में 6.95 प्रतिशत थी।

 

सुब्बाराव ने कहा कि घरेलू मांग एवं आपूर्ति के संतुलन को ध्यान में रखते हुए मार्च 2013 के लिए थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर ने आने वाले समय में महंगाई दर के चुनौतीपूर्ण स्तर पर बने रहने के अनुमान जताए, खासकर ऐसे में जबकि खाद्य पदार्थो की कीमतों में कुछ समय तक गिरावट रहने के बाद इसमें एक बार फिर वृद्धि शुरू हो गई है और कच्चे तेल की कीमत भी अधिक रहने के अनुमान हैं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 17, 2012, 14:41

comments powered by Disqus