Last Updated: Thursday, March 29, 2012, 02:45
न्यूयॉर्क : इंफोसिस के सहसंस्थापक एनआर नारायणमूर्ति को अपने समय के 12 महानतम उद्यमियों में माना गया है। अमेरिकी बिजनेस पत्रिका फॉर्च्यून ने उन्हें महानतम उद्यमियों की अपनी सूची में दसवें स्थान पर रखा है। उन्होंने वर्ष 1981 में नंदन नीलेकणि समेत अपने छह साथियों के साथ इंफोसिस टेक्नोलॉजीज की बुनियाद रखी थी। आज यह देश की दूसरी सबसे बड़ी आइटी कंपनी है। फॉर्च्यून पत्रिका द्वारा तैयार महानतम उद्यमियों की सूची में पहले पायदान पर दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एपल के दिवंगत मुखिया स्टीव जॉब्स हैं।
फॉर्च्यून की इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग शामिल हैं। ये महानतम इसीलिए हैं क्योंकि उन्होंने अवधारणा को दिग्गज कंपनियों में तब्दील किया और कारोबार का चेहरा बदलकर रख दिया। अमेरिकी पत्रिका ने लिखा है कि इंफोसिस के दूरदर्शी संस्थापक मूर्ति ने भारत में सबसे बड़ी कंपनियों में से एक का निर्माण किया। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में एक बड़ा बदलाव लाने में मदद मिली और यह विश्व पटल पर उभरा कर आई। पैंसठ वर्षीय मूर्ति ने यह सिद्ध किया कि भारत सॉफ्टवेयर विकास का काम कर दुनिया के साथ मुकाबला कर सकता है। उन्होंने ने देश में आउटसोर्सिग क्रांति लाने में अहम भूमिका निभाई। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में आज हर साल अरबों डॉलर की विदेशी मुद्रा आती है।
फॉर्च्यून ने लिखा है कि यह कुल मिलाकर आज की कुर्बानी और कल की उपलब्धि है। पत्रिका ने मूर्ति के उस कथन का भी हवाला दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह कुल मिलाकर बलिदान, कड़ी मेहनत और रिटर्न की उम्मीद में परिवार से दूर रहने का नतीजा है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 29, 2012, 15:46