Last Updated: Saturday, June 16, 2012, 16:08
मुंबई : महाराष्ट्र बिक्री कर विभाग की छापे की कारवाई में 1000 करोड़ रुपए की कर चोरी का पता लगा है जिसमें 1150 हवाला डीलर और उनके 37,000 लाभार्थी शामिल हैं।
बिक्री कर आयुक्त संजय भाटिया ने कहा, पिछले छह महीने में कई छापे मारे गए और कई मामलों में एफआईआर दर्ज हुए।
अधिकारी ने इस सफलता का श्रेय विभाग के कंप्यूटरीकरण को दिया है। अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए मामलों में से 400 करोड़ रुपए की वसूली हो चुकी है और शेष राशि जुटाने की प्रक्रिया चल रही है।
बिक्री कर विभाग ने तीन साल पहले आर्थिक खुफिया इकाई बनाई थी। यह इकाई फर्जी ऋण के दावे, कारोबार छुपाने और हवाला हस्तांतरण करने वाले डीलरों से जुड़े मामले की जांच करती है।
हवाला मामले में जाली चालान तैयार कर व्यापार कर छूट का लाभ उठाते हैं। धोखाधड़ी के इस मामले में हवाला आपरेटर, विक्रेता का काम करता है और केवल कागजों पर ही उसका अस्तित्व होता है, बदले में उसे लाभ मिलता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 16, 2012, 16:08