महाराष्ट्र में 16.48 फीसदी महंगी हुई बिजली

महाराष्ट्र में 16.48 फीसदी महंगी हुई बिजली

महाराष्ट्र में 16.48 फीसदी महंगी हुई बिजली मुंबई : महाराष्ट्र के बिजली नियामक एमईआरसी ने सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनी एमएसईडीसीएल को बिजली की दरें औसतन 16.48 फीसद बढ़ाने की अनुमति आज दे दी। महाराष्ट्र स्टेट डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा संशोधित दर एक अगस्त से प्रभावी मानी जाएगी जिससे राज्य में 2 करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ता प्रभावित होंगे।

महाराष्ट्र बिजली नियामकीय आयोग (एमईआरसी) ने अपने आदेश में कहा, ‘आयोग ने औसतन 16.48 प्रतिशत शुल्क बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है, जबकि एमएसईडीसीएल ने शुल्क में 17.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी की अनुमति मांगी थी।’ शून्य से 100 यूनिट के तहत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए शुल्क की दर 2.82 रुपए से बढ़ाकर 3.36 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई है, जबकि 100-300 यूनिट के तहत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए दरें 5 रुपए से बढ़ाकर 6.05 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई हैं। वहीं, 301-500 यूनिट के तहत रिहाइशी उपभोक्ताओं के लिए दरें 7.15 रुपए से बढ़ाकर 7.92 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 09:20

comments powered by Disqus