Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 13:03

मुम्बई : महाराष्ट्र में कमीशन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर पिछले दो दिन से `सिंगल शिफ्ट` में काम कर रहे पेट्रोल एवं डीजल स्टेशनों ने अपनी मांगों के समर्थन में आश्वासन मिलने के बाद अपना विरोध वापस ले लिया है। फेडरेशन ऑफ ऑल महाराष्ट्र पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ए. एस. दीक्षित ने कहा, हमें मध्यरात्रि को उनसे लिखित आश्वासन मिला कि कमीशन बढ़ाने तथा अन्य मुद्दों पर बातचीत अंतिम चरण में है। उन्होंने हमसे प्रदर्शन समाप्त करने को कहा है, क्योंकि इससे लाखों लोगों को असुविधा हो रही है।
दीक्षित ने कहा कि प्रदर्शन समाप्त होने और तीन शिफ्ट में सामान्य संचालन शुरू होने के बाद मुम्बई के 290 और महाराष्ट्र के अन्य 3,700 पेट्रोल व डीजल स्टेशनों पर मंगलवार सुबह से संचालन सामान्य हो गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 13:03