Last Updated: Monday, February 20, 2012, 05:35
मुंबई: महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बंबई शेयर बाजार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज, फॉरेक्स, मुद्रा और सर्राफा, तेल, तेलहन समेत सभी जिंस बाजार सोमवार को बंद हैं।
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और बढ़त पर ही बंद हुआ। सेंसेक्स 135 अंक 18289 चढ़कर और निफ्टी 42 अंक चढ़कर 5564 पर बंद हुए।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 20, 2012, 11:06