महिंद्रा अगले वित्तीय वर्ष में लाएगी ‘मोजो’

महिंद्रा अगले वित्तीय वर्ष में लाएगी ‘मोजो’

मुंबई : घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले वित्त वर्ष में 300 सीसी की बाइक पेश करेगी। साथ ही कंपनी अपने स्कूटर का नया माडल उतारेगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के दो-पहिया वाहन क्षेत्र के अध्यक्ष तथा समूह के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य अनूप माथुर ने कहा, ‘हम इंजन का परीक्षण करने जा रहे हैं। हम वित्त वर्ष में इसे पेश करने को लेकर आशान्वित हैं।’
110 सीसी की बाइक की पूर्व समीक्षा के बाद उन्होंने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि कंपनी यह सुनिश्चित कर रही है वाहन बाजार में आने से पहले, इंजन, वाहन तथा उपकरणों का परीक्षण पूरी तरह से हो और उसमें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो।

कंपनी की अपने स्कूटरों का नया माडल पेश करने की भी योजना है।

माथुर ने यह भी कहा कि अगले पखवाड़े में ‘रोडियो’ स्कूटर पेश किये जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 6, 2013, 18:32

comments powered by Disqus