Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 15:09
नई दिल्ली : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बुधवार को कहा कि वह अगले तीन साल में 10,000 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश करेगी और नए वाहनों को पेश करेगी। कंपनी नए वाहनों के विनिर्माण के लिए नया संयंत्र लगाने के वास्ते महाराष्ट्र स्थित चाकन संयंत्र से बाहर के विकल्पों सहित स्थान की तलाश कर रही है और इस पर अंतिम निर्णय चालू वित्त वर्ष के भीतर ही कर लिया जाएगा।
यहां सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के वार्षिक सम्मेलन के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (वाहन एवं कृषि उपकरण) पवन गोयनका ने संवाददाताओं को बताया कि अगले तीन साल में, हम 10,000 करोड़ रुपये निवेश करने जा रहे हैं। इसमें से 7,500 करोड़ रुपये वाहन एवं कृषि उपकरण पर किया जाएगा, जबकि अन्य 2,500 करोड़ रुपये का निवेश समूह की कंपनियों में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कुल पूंजी निवेश के तहत कंपनी नए ब्रांड के उत्पादों के लिए दो-तीन नए प्लेटफार्म विकसित कर रही है। ये नए उत्पाद पूरी तरह से नए संयंत्र में तैयार किए जाएंगे जिसके लिए स्थान पर निर्णय इसी वित्त वर्ष में किया जाएगा।
कंपनी अब भी महाराष्ट्र सरकार के साथ बातचीत कर रही है। इससे पहले, कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ वैट रिफंड के मुद्दे के चलते अपने चाकन संयंत्र में सभी निवेश पर रोक लगाने का निर्णय किया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 15:09