महिंद्रा एंड महिंद्रा का एसयूवी क्वांटो लॉन्च

महिंद्रा एंड महिंद्रा का एसयूवी क्वांटो लॉन्च

महिंद्रा एंड महिंद्रा का एसयूवी क्वांटो लॉन्चज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी एसयूवी क्वांटो लॉन्च कर दी है। इसका दाम 5.75 लाख रुपये से 7.25 लाख रुपये रखा गया है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष पवन गोयनका ने कहा है कि महिंद्रा क्वांटो में 100 बीएचपी पावर देने वाला 1.5 लीटर का इंजन है। क्वांटो 17.21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

बाजार में मौजूद अन्य एसयूवी के मुकाबले क्वांटो के दाम करीब 1.5 लाख रुपये कम हैं। जबकि एमएंडएम की जाइलो के मुकाबले क्वांटो के दाम 2 लाख रुपये कम हैं। एमएंडएम की क्वांटो सस्ते दाम में अच्छी एसयूवी का बढ़िया विकल्प है। फिलहाल कंपनी के पास करीब 4,500 क्वांटो की क्षमता मौजूद है।

First Published: Thursday, September 20, 2012, 15:04

comments powered by Disqus