महिंद्रा एंड महिंद्रा का शुद्ध लाभ 44.17% बढ़ा

महिंद्रा एंड महिंद्रा का शुद्ध लाभ 44.17% बढ़ा

मुंबई : दिग्गज कारोबारी कम्पनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बुधवार को कहा कि 31 मार्च को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 44.17 बढ़कर 874.48 करोड़ रुपये रहा, जो 2010-11 की समान तिमाही में 606.54 करोड़ रुपये था।

कम्पनी की कुल आय आलोच्य अवधि में 38.62 फीसदी बढ़त के साथ 9,482.79 करोड़ रुपये रही, जो 2010-11 की समान तिमाही में 6,840.85 करोड़ रुपये थी।

शेयर बाजार को दी गई नियमित सूचना के मुताबिक कारोबारी साल 2011-12 में कम्पनी का शुद्ध लाभ 8.14 फीसदी अधिक 2,878.89 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले कारोबारी साल में 2,662.10 करोड़ रुपये था।

आलोच्य कारोबारी साल में कम्पनी की कुल आय 35.25 फीसदी अधिक 32,319.31 करोड़ रुपये रही। जो इससे पिछले कारोबारी साल में 23,894.41 करोड़ रुपये थी।

कम्पनी के बोर्ड ने अपने हर शेयर पर 12.50 रुपये लाभांश देने की सिफारिश की। कम्पनी ने कहा कि आनंद महिंद्रा को आठ अगस्त के बाद कम्पनी का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। इस दिन सलाना आम बैठक की समाप्ति पर केशब महिंद्रा इस पद से सेवानिवृत्त होने वाले हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 30, 2012, 21:46

comments powered by Disqus