Last Updated: Sunday, September 1, 2013, 19:21
नई दिल्ली : वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल ब्रिकी अगस्त 2013 में 17.32 प्रतिशत घटकर 37,897 इकाई रह गई।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बयान में बताया कि पिछले साल अगस्त महीने में 45,836 वाहन बेचे थे।
इसके अनुसार इस साल अगस्त महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू ब्रिकी 17.9 प्रतिशत घटकर 35,159 इकाई रह गई जो पिछले साल 42,826 वाहन थी।
इस दौरान कंपनी के यात्री वाहनों की ब्रिकी 27.53 प्रतिशत घटकर 15,821 वाहन रही। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 1, 2013, 19:21