महिंद्रा की सेडान कार ‘वेरिटो वाइब’ अगले माह

महिंद्रा की सेडान कार ‘वेरिटो वाइब’ अगले माह

महिंद्रा की सेडान कार ‘वेरिटो वाइब’ अगले माहनई दिल्ली : महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले महीने अपनी छोटी सेडान कार ‘वेरिटो वाइब’ पेश करेगी जो मारुति सुजुकी की डिजायर और होंडा की अमेज से टक्कर लेगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी (वाहन खंड) प्रवीण शाह ने एक बयान में कहा, ‘वेरिटो वाइब के जरिए कंपनी 4 मीटर से कम लंबी कार के खंड में कदम रखेगी।’

उन्होंने कहा कि नयी कार में 1500 सीसी का डीजल इंजन लगा होगा और यह उत्पाद शुल्क में छूट की पात्र होगी। वर्तमान में, 1200 सीसी से कम के पेट्रोल इंजन और 1500 सीसी से कम के डीजल इंजन वाली कार उत्पाद शुल्क में छूट की पात्र है। हालांकि, इसके लिए कार की लंबाई 4 मीटर से कम होनी चाहिए।

इस समय, मारुति सुजुकी की स्विफ्ट डिजायर के पेट्रोल इंजन संस्करण की कीमत 4.92 लाख रुपये से 6.74 लाख रुपये के बीच है, जबकि डीजल संस्करण की कीमत 5.99 लाख रुपये से 7.5 लाख रुपये के बीच है।

कल होंडा कार्स इंडिया ने डीजल इंजन के साथ अपनी छोटी सेडान कार अमेज पेश की जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 5.99 लाख रुपये से 7.60 लाख रुपये के बीच है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 20:20

comments powered by Disqus