महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री में मामूली वृद्धि - Zee News हिंदी

महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री में मामूली वृद्धि

नई दिल्ली : वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की कृषि उपकरण बनाने वाली इकाई (एफईएस) में ट्रैक्टरों की बिक्री दिसंबर 2011 में मामूली रूप से बढ़कर 16,389 इकाई हो गई।

 

कंपनी के यहां जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई है। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में 16,334 ट्रैक्टर बेचे थे।

 

इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 1.19 प्रतिशत बढ़कर 15,315 ट्रैक्टर हो गई। हालांकि दिसंबर में कंपनी के निर्यात में 10.43 प्रतिशत कमी आयी और यह 1,074 ट्रैक्टर रह गई।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 2, 2012, 17:57

comments powered by Disqus