Last Updated: Wednesday, June 5, 2013, 20:21
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने प्रीमियम हैचबैक वेरिटो बाइब को लॉन्च किया है। वेरिटो बाइब को तीन अलग-अलग लुक डी2, डी4 और डी6 में लॉन्च किया गया है।
वेरिटो वाइब महिंद्रा की सेडान कार वेरिटो पर आधारित कार है। नई कार की लॉन्चिंग से मारुति की स्विफ्ट, फोर्ड फिगो, निसान माइक्रा और अन्य कई डीजल कारों को टक्कर मिलने की उम्मीद है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की वेरिटो वाइब एंटी ब्रेक सिस्टम, अलॉय व्हील, ब्लू-टूथ यूएसबी कंपैटिबिलिटी और ड्राइवर सीट के पास दिए गए एयरबैग जैसे कई खास फीचर्स से लैस है। इस नई कार की कीमत 5.63 से 6.5 लाख रुपए की बीच रखा गई है। यानी सबसे कम दाम वाली कार की कीमत है 5.63 लाख रुपये।
वेरिटो वाइब की माइलेज की तो इस गाड़ी की माइलेज है 21 किलोमीटर प्रति लीटर है और इसमें 1.5 लीटर का दमदार डीजल इंजन है।
First Published: Wednesday, June 5, 2013, 20:21