Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 20:45
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ‘ई-20’ लान्च की है। दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 5.96 लाख रुपए है। महिंद्रा ने दावा किया है कि ई-20 की पेशकश महिंद्रा समूह के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह पर्यावरण अनुकूल यातायात सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में समूह का प्रयास है।
अन्य शहरों में यह थोड़ी महंगी होगी। कंपनी ‘ई-20’ को मुंबई, बंगलोर, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, चंडीगढ़, पुणे और कोच्चि में भी उतारेगी। इस कार की सबसे बड़ी खूबी है कि यह एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक चलेगी। साथ ही ब्रेक लगाने पर ऊर्जा वापस बैटरी में चली जाती है और हर बार कार धीमी करने पर बैटरी चार्ज होती है। दिल्ली में, सरकार इलेक्ट्रिक कार पर कुल 29 प्रतिशत सब्सिडी देती है जिसके परिणाम स्वरूप कंपनी यह कार 5.96 लाख रुपए में उपलब्ध कराने में समर्थ रही।
ई-20 कार की खूबिया-नई पीढ़ी की लिथियम ऑयन बैटरियों से युक्त
-चार सीटों वाली कार
-तीन चरण वाला एक इंडक्शन इलेक्ट्रिक मोटर
-एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर का सफर
-जीपीएस निगरानी प्रणाली
-चाबीरहित प्रवेश
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 14:27