महिंद्रा सत्यम का मुनाफा चार गुना बढ़ा - Zee News हिंदी

महिंद्रा सत्यम का मुनाफा चार गुना बढ़ा

 

हैदराबाद : आईटी कंपनी महिंद्रा सत्यम का 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान कर पश्चात मुनाफा चार गुना बढ़कर 308 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 34 फीसद बढ़कर 1,718 करोड़ रुपए हो गई।

 

महिंद्रा सत्यम के अध्यक्ष विनीत नय्यर ने एक बयान में कहा कि हम आर्थिक चुनौतियों के बीच संस्थान को ज्यादा मजबूत और परिचालन का ढांचा सुधार रहे हैं।

 

कंपनी ने तिमाही में 188 नए कर्मचारियों को नियुक्त किया और इस तरह 31 दिसंबर कों उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 32,280 थी।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 1, 2012, 20:23

comments powered by Disqus